[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिंदुस्तान कॉपर का स्वास्थ्य सेवा में बड़ा योगदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिंदुस्तान कॉपर का स्वास्थ्य सेवा में बड़ा योगदान

कैंसर उपचार की अत्याधुनिक तकनीक के लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल को 29 लाख का दिया सहयोग

खेतड़ीनगर : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने कैंसर उपचार में उपयोग होने वाली अत्याधुनिक माइक्रोवेव एब्लेशन टेक्नोलॉजी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को 29 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह एवं निदेशक (प्रचालन) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक खदान संजीव कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व स्वीकृति से केसीसी ईकाई द्वारा यह पहल की गई। केसीसी ईकाई प्रमुख एवं कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता के नेतृत्व में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड और भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। केसीसी ईकाई प्रमुख कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीडी गुप्ता ने अस्पताल के चीफ ग्रोथ ऑफिसर डॉ. पुनीत सिंह एवं सीएसआर हेड डॉ. जय राम को भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के नाम से 29 लाख रुपये का चेक सौंपा।

इस अवसर पर डॉ. पुनीत सिंह ने बताया कि कैंसर उपचार में माइक्रोवेव एब्लेशन टेक्नोलॉजी की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यह तकनीक कैंसर के इलाज में अधिक प्रभावी, सुरक्षित और आधुनिक मानी जाती है। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सहयोग से अब इस सुविधा का लाभ आमजन में से कैंसर पीड़ित मरीजों को समान रूप से मिल सकेगा। जीडी गुप्ता ने कहा कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड केवल औद्योगिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभा रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह सहयोग कैंसर जैसे गंभीर रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए नई उम्मीद बनेगा। भविष्य में भी कंपनी सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे कार्यों में निरंतर योगदान देती रहेगी।

कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विपिन कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) घनश्याम दास एवं कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) हसरत हुसैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह पहल न केवल कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का सशक्त उदाहरण है, बल्कि क्षेत्र में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है, जो अन्य औद्योगिक संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Related Articles