[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में जरूरतमंद बालिका को आवश्यक पाठ्य सामग्री, स्टेशनरी, रजिस्टर, पेन आदि वितरित किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में जरूरतमंद बालिका को आवश्यक पाठ्य सामग्री, स्टेशनरी, रजिस्टर, पेन आदि वितरित किए

लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में जरूरतमंद बालिका को आवश्यक पाठ्य सामग्री, स्टेशनरी, रजिस्टर, पेन आदि वितरित किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में 23 अप्रैल रविवार को जरूरतमंद की सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत लायन संपत राम पुरोहित के आर्थिक सौजन्य से कक्षा आठ की एक जरूरतमंद बालिका को बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल में आवश्यक पाठ्य सामग्री, स्टेशनरी, रजिस्टर, पेन आदि वितरित किए गए।

जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया की इस अवसर पर क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एस एन शर्मा, क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन शिवकुमार जांगिड़, रीजन चेयरपर्सन लायन नरेंद्र व्यास, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, लायन संपत राम पुरोहित तथा जितेंद्र कुमार पुरोहित सहित अन्य जन उपस्थित थे।

Related Articles