चिड़ावा में श्री विवेकानंद मित्र परिषद का सिलाई शिविर शुरू:12 जनवरी तक महिलाओं को दी जाएगी निशुल्क ट्रेनिंग; आत्मनिर्भर बनाने की पहल
चिड़ावा में श्री विवेकानंद मित्र परिषद का सिलाई शिविर शुरू:12 जनवरी तक महिलाओं को दी जाएगी निशुल्क ट्रेनिंग; आत्मनिर्भर बनाने की पहल
चिड़ावा : चिड़ावा में श्री विवेकानंद मित्र परिषद की महिला विंग ने शनिवार दोपहर मान हाउस में एक महीने के निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है।
पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने किया उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पच रंगिया स्मृति संस्थान की अध्यक्ष गंगा पच रंगिया सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। परिषद की संरक्षक और शिविर संयोजक मंजू मनोज मान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गणेश पूजन भी किया गया।
अतिथियों ने महिलाओं और युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे अन्य समाज हित और राष्ट्रहित के कार्यों की भी प्रशंसा की। महिला विंग प्रभारी मंजू मान ने बताया- शिविर में श्वेता मान, सुमन जांगिड़ बसावता कला, रुचि टेलर और किरण माहिया सिलाई का प्रशिक्षण देंगी। इच्छुक महिलाएं और युवतियां अगले दो दिनों के भीतर मान हाउस में अपना नाम दर्ज करा सकती हैं।
12 जनवरी तक चलेगा ट्रेनिंग कैंप
परिषद के संरक्षक मनोज मान ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण शिविर 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विधिवत रूप से समाप्त होगा। इसके बाद, 26 जनवरी 2026 को प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
ये महिलाएं ले रही ट्रेनिंग
इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं में मंशु शर्मा, अंकिता मेघवाल, संतोष देवी, सुनीता तंवर, प्रियंका तंवर, संगीता, प्रियंका शर्मा, सुनीता लांबा, सुनीता पूनिया, सोनम स्वामी, रीना नूनिया, प्रेमलता धायल, सुमन धायल, रतनी हर्षवाल, नर्बदा हर्षवाल, कुन्तेश शर्मा और ज्योति नरहड़िया शामिल थीं।
कार्यक्रम में सेवक नरहड़िया, रोहिताश्व महला, रमेश स्वामी, श्यामशुख शर्मा, पवन टेलर (लालजी), धर्मवीर वर्मा, प्रदीप, जगत महला, संतु राज, ग़ुलाम नबी, सुरेंद्र सैनी, आज़ाद अली, कुलदीप डांगी, महेश, वीरेंद्र शर्मा सहित परिषद के अन्य सदस्य और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1970933


