[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार:हथौड़े और सरियों से किया था हमला, 6 महीने से फरार था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार:हथौड़े और सरियों से किया था हमला, 6 महीने से फरार था

पिलानी में हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार:हथौड़े और सरियों से किया था हमला, 6 महीने से फरार था

पिलानी : पिलानी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में छह महीने से फरार चल रहे आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को चिड़ावा-लोहारू बाईपास तिराहे के पास हुई वारदात के संबंध में पकड़ा गया है। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और लगातार दबिश के बाद ये गिरफ्तारी की।

मामला 5 मार्च 2025 का है। जितेंद्र रूथला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि चिड़ावा-लोहारू बाईपास तिराहे पर स्थित उनकी नीलकंठ स्पेयर पार्ट्स की दुकान से उनके बेटे विमलेश के वाहन लेकर निकलने पर गोरधन, विशाल, मनोज, किशन, मीना, रोहित और बाबूलाल ने मिलकर उस पर हमला कर दिया था।

हमलावरों ने हथौड़े और सरियों से विमलेश पर हमला किया और उसके वाहन के शीशे तोड़ दिए। जब विमलेश के छोटे भाई अजित ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को तुरंत झुंझुनूं के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस जांच में गोरधन शर्मा, विशाल शर्मा, रोहित शर्मा और बाबूलाल की भूमिका सामने आई थी। घटना के बाद से ही आरोपी बाबूलाल फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर लगातार दबिश दी, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया और गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल (58) निवासी वार्ड नंबर 08 पिलानी के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में पहले से भी दो अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Related Articles