उदयपुरवाटी में शिविरों में अधिकारी गायब:पार्षदों की शिकायत के बाद प्रशासन की सख्ती, शहरी समस्या समाधान शिविर का मामला
उदयपुरवाटी में शिविरों में अधिकारी गायब:पार्षदों की शिकायत के बाद प्रशासन की सख्ती, शहरी समस्या समाधान शिविर का मामला
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका में आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविरों में अब अधिकारी नियमित रूप से उपस्थित रहने लगे हैं। पार्षदों की शिकायत के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई, जिसके बाद शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान होना शुरू हो गया है।या
एक भी अधिकारी नहीं आया, पार्षदों ने की शिकायत
प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर पालिका में 16 दिसंबर से शहरी समस्या समाधान शिविर लगाए जा रहे थे। शुरुआत में इन शिविरों में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) और जेईएन सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं रहते थे। इससे शिविरों में आने वाले लोगों को समस्याओं का समाधान नहीं मिल पा रहा था।
इस स्थिति को लेकर वार्ड पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सुमन सोनल से शिकायत की थी। शिकायत पर एसडीओ ने संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
एसडीओ के निर्देशों के बाद नगर पालिका ईओ, जेईएन, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित बिजली और पानी विभाग के अधिकारी शिविरों में पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को नगर पालिका ईओ पूरे समय शिविर में मौजूद नहीं रहे, लेकिन राजस्व विभाग सहित लगभग सभी विभागों के अधिकारी पूरे समय उपस्थित रहे।
समस्याओं का हुआ समाधान
शिविर प्रभारी रामावतार सैनी ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत दो पंजीयन किए गए। 40 लोगों की ई-केवाईसी की गई। 127 लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। आयुर्वेद विभाग से 32 लोग लाभान्वित हुए। विद्युत निगम के पांच में से चार और पीएचईडी के पांच में से तीन मामलों का निस्तारण किया गया।
इसके अलावा शिविर में 15 जन्म-मृत्यु पंजीयन, 19 जन आधार, तीन पेंशन और दो खाद्य सुरक्षा के आवेदन तैयार किए गए। स्वच्छ भारत योजना के तहत भी पांच आवेदन तैयार करवाए गए।
शिविर में तहसीलदार जेआर कूड़ी, नायब तहसीलदार नीरज वर्मा, गिरदावर विजय सिंह मील, पटवारी कृष्ण कुमार स्वामी, कैंप प्रभारी रामावतार सैनी, जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रभारी चूका गुर्जर और विद्युत निगम के भूपेंद्र सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पार्षद संदीप सोनी, दिनेश सैनी, तेजस छीपा और अमित अली कच्छावा ने भी लोगों की समस्याओं के समाधान में सहयोग किया।
नायब तहसीलदार नीरज वर्मा ने बताया कि शिविर में आमजन की समस्याएं आने पर अधिकारियों की उपस्थिति से समाधान संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका ईओ शिविर में मौजूद थे, लेकिन कुछ देर पहले अन्य कार्य से रवाना हो गए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1970336


