[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में मकान ध्वस्त कर लूट का मामला:दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 34 बीघा जमीन पर कब्जे का विवाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में मकान ध्वस्त कर लूट का मामला:दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 34 बीघा जमीन पर कब्जे का विवाद

चिड़ावा में मकान ध्वस्त कर लूट का मामला:दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 34 बीघा जमीन पर कब्जे का विवाद

चिड़ावा : चिड़ावा थाना क्षेत्र में 34 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे के इरादे से चार मकानों को ध्वस्त करने और लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। आरोपियों में श्रवण (38) और श्याम उर्फ सोमी (30) है, दोनों बगड़ निवासी हैं।

जेसीबी से तोड़े कमरे

परिवादी मूलचंद ने अपनी रिपोर्ट में बताया -13-14 दिसंबर 2025 की रात करीब 2 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग जेसीबी, ट्रैक्टर और 15-20 कैम्पर वाहनों के साथ उनके घर पहुंचे। हथियारबंद लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जेसीबी से उनके चार कमरे, लेट-बाथ और चारदीवारी को तोड़ दिया।

1.50 लाख और गहने लूटने का आरोप

वारदात के दौरान घर से 1.50 लाख रुपए नकद, पानी की मोटर, पत्नी के गहने और अन्य सामान लूट लिया गया। पुलिस के अनुसार, सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशीटर जयवीर अपने गुर्गों के साथ 34 बीघा जमीन पर कब्जा करने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया था। यह जमीन परिवादी के चाचा और भाई द्वारा 99 वर्ष की लीज पर ली गई है।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में डीएसपी विकास धींधवाल के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।

पुलिस ने इस मामले में पहले विजय, अजय, पुनाराम, विनोद कुमार कुमावत और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया था। अब श्रवण बंजारा और श्याम उर्फ सोमी बंजारा की गिरफ्तारी के साथ कुल गिरफ्तारियों की संख्या सात हो गई है। एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।

जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए एक ट्रैक्टर लोडर, एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, 40 पिलर, तीन बंडल कंटीली तार और एक बंडल सादा तार जब्त किया है। राजकुमार, मोहन लाल स्वामी, सुनिल कुमार, प्यारेलाल, जयवीर, प्रकाश बंजारा सहित 15-20 अन्य फरार आरोपियों और 10-12 कैम्पर वाहनों की तलाश जारी है। पुलिस ने शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Related Articles