[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : सीतसर बालाजी धाम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : सीतसर बालाजी धाम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया

सीतसर बालाजी धाम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भगवान विष्णु के छठे अवतार अजर अमर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर आज सीतसर बालाजी धाम में मंहत पुष्कर लाल के सानिध्य में धार्मिक आयोजन किया गया इस अवसर पर विप्र समाज के प्रदेश संगठन मंत्री व भाजपा नेता महेश बसावतिया ने कहा कि विप्र शिरोमणि भगवान परशुराम विप्रो के ही नहीं सर्व समाज के आराध्य देव हैं । ब्राह्मण वंश में जन्मे भगवान परशुराम के एक हाथ में शास्त्र तो आततायी राजाओं के अत्याचारों से निजात दिलाने के लिए एक हाथ में शस्त्र भी था । सनातन धर्म के प्रचार के प्रबल समर्थक भगवान परशुराम नारी रक्षा के लिए भी समर्पित थे विप्र कुल में जन्मे भगवान परशुराम ने इस मिथक को भी तोड़ा की वर्ण जन्म से निर्धारित होता क्योंकि उन्होंने अपने कर्म से क्षत्रिय वंश का निर्वाह किया। यह इस बात का घोतक है कि वर्ण कर्म से निर्धारित होता है इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने भगवान परशुराम जी को पुष्प अर्पित किए आए हुए मेहमानों के दुपट्टे व पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया भगवान बजरंगी के दरबार में भगवान परशुराम का मंगल गीत आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर राजेश शर्मा, ऊमेद सिंह भालोठिया, केसर देव शर्मा, किशन लाल शर्मा, किशन लाल पारीक, भवानी, सरवण कुमार, अंकित पारीक, नरेंद्र सहित कई भक्त मौजूद थे।

Related Articles