[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भावी पीढ़ी को जल–पर्यावरण संरक्षण का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भावी पीढ़ी को जल–पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भावी पीढ़ी को जल–पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चिड़ावा : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की ओर से गुरुवार को मोहनपुरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 52 विद्यार्थियों के लिए जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिड़ावा स्थित संस्थान कार्यालय में हुए कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल के सानिध्य में बच्चों को वर्षाजल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन का महत्व बताया गया।

कार्यक्रम में जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा ने वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संरक्षण, पेड़ लगाने, प्लास्टिक मुक्त जीवन और पानी के उचित उपयोग पर जोर दिया। विद्यार्थियों को जल संसाधन सूचना केंद्र का भ्रमण भी कराया गया, जहां मॉडल के जरिए खेती में जल के सही उपयोग की जानकारी दी गई।

अंत में जल व पर्यावरण संरक्षण पर प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई, जिसमें सुमित्रा, आदित्य और दिव्यांशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ व संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles