[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तेजाजी मन्दिर क्यामसर में भामाशाह प्रेमलता कटेवा ने एक कमरा बनाने की घोषणा की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तेजाजी मन्दिर क्यामसर में भामाशाह प्रेमलता कटेवा ने एक कमरा बनाने की घोषणा की

तेजाजी मन्दिर क्यामसर में भामाशाह प्रेमलता कटेवा ने एक कमरा बनाने की घोषणा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया की मौजूदगी में समाजसेवी प्रेमलता कटेवा पुत्री केहर सिंह कटेवा ने झुंझुनूं में अपने निज निवास रोड़ नम्बर तीन पंचदेव मन्दिर के पास राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा पदाधिकारियों की मौजूदगी में तेजाजी मन्दिर क्यामसर में एक कमरा बनाने की घोषणा कर तेजा भक्त होने का फर्ज निभाया है।

एक कमरे की घोषणा करने पर प्रेमलता कटेवा का महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी के नेतृत्व में प्रेमलता कटेवा का फूलमाला पहनाकर के स्वागत किया गया।

इस मौके पर जिला सलाहकार सुमन कटेवा, ब्लॉक अध्यक्ष रेणु कस्वां, जिला उपाध्यक्ष शरबती कस्वां, ब्लॉक महासचिव सपना बाबल, किताब देवी, युवा तेजा सेना ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप महला एवं संगठन महासचिव सचिन बुडानिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने क्यामसर गांव में 165 फीट ऊंची शिखर के 5 बीघा जमीन में बनने वाले तेजाजी मंदिर में प्रेमलता कटेवा द्वारा सहयोग करने के काम की सराहना की।

Related Articles