[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फेक अकाउंट से अभद्र मैसेज भेजने वाले को पकड़ा:सिंघाना पुलिस की कार्रवाई, युवती के नाम से बनाया था अकाउंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

फेक अकाउंट से अभद्र मैसेज भेजने वाले को पकड़ा:सिंघाना पुलिस की कार्रवाई, युवती के नाम से बनाया था अकाउंट

फेक अकाउंट से अभद्र मैसेज भेजने वाले को पकड़ा:सिंघाना पुलिस की कार्रवाई, युवती के नाम से बनाया था अकाउंट

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने एक युवती के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उसे अभद्र संदेश भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मिश्रपुरा निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है।

थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी बनाकर उसके रिश्तेदारों को अश्लील तस्वीरें और आपत्तिजनक संदेश भेजकर परेशान कर रहा है। शिकायत के बाद, झुंझुनू की साइबर टीम और सिंघाना पुलिस थाने की टीम का गठन किया गया। टीम ने अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई। जांच के दौरान, पुलिस ने संदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में सामने आया कि संदीप कुमार 2020-21 में बंधन बैंक में लोन देने का काम करता था। उसी दौरान उसने पीड़िता के मोबाइल नंबर चुरा लिए थे। वह पीड़िता के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर और उसी की प्रोफाइल फोटो लगाकर उसे परेशान कर रहा था।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। यदि इस अपराध में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles