[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंडेलिया महाविद्यालय में राज्य स्तरीय डिबेट प्रतियोगिता:कोमल चौहान विजेता, सेकसरिया कॉलेज को चल वैजयंती मिली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

मंडेलिया महाविद्यालय में राज्य स्तरीय डिबेट प्रतियोगिता:कोमल चौहान विजेता, सेकसरिया कॉलेज को चल वैजयंती मिली

मंडेलिया महाविद्यालय में राज्य स्तरीय डिबेट प्रतियोगिता:कोमल चौहान विजेता, सेकसरिया कॉलेज को चल वैजयंती मिली

पिलानी : पिलानी के इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत कॅालेज में संस्थापक स्व. दुर्गा प्रसाद जी मंडेलिया की स्मृति में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘राजनेताओं हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए’ था।

प्रतियोगिता में इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत की कोमल चौहान ने पहला स्थान प्राप्त किया। जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज, झुंझुनू की छात्रा सलोनी जांगिड़ दूसरा और मोहनलाल पीरामल महाविद्यालय, बगड़ की दिया जाखड़ तीसरे स्थान पर रहीं। गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया महाविद्यालय, चिड़ावा की खुशी महमिया और अंबिका शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उच्चतम अंकों के आधार पर सेखसरिया महाविद्यालय को चल वैजयंती दी गई। बिरला साइंस म्यूजियम के संग्रहाध्यक्ष एवं निदेशक विक्रमजीत सिंह अरोड़ा मुख्य अतिथि थे।

Related Articles