[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोबाइल पर बात करते बाइक चलाई तो 3महीने लाइसेंस सस्पेंड:SP बोले- घर से 200 मीटर जाना हो तो भी हैलमेट लगाएं, प्रश्नोत्तरी में आमजन ने दिए रोचक जवाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मोबाइल पर बात करते बाइक चलाई तो 3महीने लाइसेंस सस्पेंड:SP बोले- घर से 200 मीटर जाना हो तो भी हैलमेट लगाएं, प्रश्नोत्तरी में आमजन ने दिए रोचक जवाब

मोबाइल पर बात करते बाइक चलाई तो 3महीने लाइसेंस सस्पेंड:SP बोले- घर से 200 मीटर जाना हो तो भी हैलमेट लगाएं, प्रश्नोत्तरी में आमजन ने दिए रोचक जवाब

सीकर : सीकर में आज सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बाइक रैली निकाली गई। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन के संयुक्त संयोजन में पुलिस लाइन से बाइक रैली निकाली गई। जयपुर-झुंझुनूं बाइपास स्थित केटीएम शोरूम पर रैली का समापन हुआ। रैली में शामिल सभी बाइक सवारों ने ट्रैफिक नियम लिखी तख्तियां साथ लेकर ट्रैफिक नियमों की पालना करने का संदेश दिया।

सड़क सुरक्षा मैराथन विजेता हैडकांस्टेबल को सम्मानित करते अधिकारी।
सड़क सुरक्षा मैराथन विजेता हैडकांस्टेबल को सम्मानित करते अधिकारी।

बाइक रैली से पहले जिला प्रशासन व ट्रांसपोर्ट विभाग ने प्रश्नोत्तरी की। प्रश्नोत्तरी में ट्रैफिक नियमों और रोड सेफ्टी से जुड़े सवाल पूछे गए। इस दौरान हिट एंड रन की सजा, फोन पर बात करते हुए बाइक चलाने की पैनल्टी, सड़क के साइन बोर्ड्स का मीनिंग, एंबुलेंस को साइड नहीं देने की पैनल्टी आदि से जुड़े कई सवाल पूछे गए। सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने कहा कि बाइक पर जा रहें हैं तो घर से बाहर निकलते ही हैलमेट पहनें, भले ही 200 मीटर दूर ही जाना हो।

जागरुकता रैली से रोड सेफ्टी-ट्रैफिक रुल्स की जानकारी देते SP प्रवीण नायक नूनावत।
जागरुकता रैली से रोड सेफ्टी-ट्रैफिक रुल्स की जानकारी देते SP प्रवीण नायक नूनावत।

जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा रथ, सीपीआर ट्रेनिंग तथा स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवारों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को हैलमेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शालिनी गोयल, एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, डीआईपीआर एडिशनल डायरेक्टर पूरणमल, को-पार्टनर संगीता जांगिड़ व संगीता रुलानिया ने सड़क सुरक्षा मैराथन के विजेताओं को हैलमेट देकर सम्मानित किया तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान एडिशनल सीएमएचओ हर्षल चौधरी, जिला कॉर्डिनेटर राकेश कुमार लाटा, PWD एक्सईएन अनिता चौधरी, सॉफ्टवेयर इंचार्ज गौरव माथुर समेत पुलिस व ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles