भैसावता कलां में शहीद सुजान सिंह की प्रतिमा का अनावरण:शहादत दिवस पर समारोह, आज ही के दिन 2021 में शहीद हुए थे बीएसएफ जवान
भैसावता में शहीद सुजान सिंह नरूका की प्रतिमा का अनावरण:वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बाजोर रहे मौजूद
सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के भैसावता कलां गांव में शहीद सुजान सिंह नरूका के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम 14 दिसंबर, 2021 को राष्ट्र के लिए वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ जवान सुजान सिंह की स्मृति में था।
समारोह में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि थे, जबकि सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री प्रेमसिंह बाजौर ने अध्यक्षता की। दशरथ सिंह शेखावत और पुष्पा सेवाराम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह शहीदों का सम्मान करे और शहीद परिवारों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने शहीदों को देवताओं के समान बताते हुए हर मांगलिक कार्य में उन्हें याद करने के लिए कहा। सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री प्रेमसिंह बाजौर ने बताया कि देश को सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव झुंझुनूं जिले को प्राप्त है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने शहीदों के माता-पिता और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रतन सिंह तंवर, संदीप शास्त्री, विजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, हनुमान सिंह, ओमवीर सिंह, रविन्द्र सिंह, सूरत सिंह, सिलोचना कंवर, रणधीर सिंह, कमला देवी, गिरवर सिंह नरूका सहित अनेक लोग और ग्रामीण उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017212


