[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छावसरी में निःशुल्क चिकित्सा रक्तदान शिविर:207 लोगों ने किया रक्तदान, माता-पिता की पुण्यतिथि पर किया आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छावसरी में निःशुल्क चिकित्सा रक्तदान शिविर:207 लोगों ने किया रक्तदान, माता-पिता की पुण्यतिथि पर किया आयोजित

छावसरी में निःशुल्क चिकित्सा रक्तदान शिविर:207 लोगों ने किया रक्तदान, माता-पिता की पुण्यतिथि पर किया आयोजित

गुढ़ागौड़जी : छावसरी गांव में अर्जुन सिंह और भाजपा युवा नेता भूपेन्द्र सिंह ने अपनी पूज्य माताश्री स्वर्गीय संतरा कंवर एवं पिताश्री स्वर्गीय मूल सिंह शेखावत की पांचवीं पुण्यतिथि पर एक निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 207 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा में अपना योगदान दिया। वहीं, 500 से अधिक ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच की गई और मरीजों को आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। इसके अलावा आंखों की जांच कर जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए गए। चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा भी पूर्णतः निःशुल्क रही, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।

अतिथियों ने आयोजकों के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर ऐसे जनसेवा कार्य समाज को नई दिशा देते हैं। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर डॉ संदीप चौधरी, भाजपा नेता राजेश बाबल, भूपेन्द्र सिंह बड़ागांव, जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, समाजसेवी रोहिताश बिजारणिया, दीपक शर्मा, रोहिताश गढ़वाल, रणजीत गढ़वाल, गिरधारी सिंह, हरि सिंह, सुखदेव सिंह, दीपेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच सुनील कुमार, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमावत, योगेंद्र हुकूमपुरा, जयसिंह गुढ़ा, अंकित भूपेश, रवि कुमार, राकेश गुर्जर, कपिल गुर्जर, सुरेंद्र कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles