20 प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिलें वितरित की:साइबर फ्रॉड से बचाव और पिन किसी से साझा नहीं करने की सलाह
20 प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिलें वितरित की:साइबर फ्रॉड से बचाव और पिन किसी से साझा नहीं करने की सलाह
चूरू : चूरू के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नाकरासर में शुक्रवार को क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय एसबीआई चूरू द्वारा 20 प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि थे, जबकि अध्यक्षता प्रिंसिपल शिवराज सिंह ने की। विशिष्ट अतिथियों में एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक सतीश चौधरी, मुख्य प्रबंधक अमित शुक्ला और सहायक प्रबंधक पंकज शर्मा शामिल थे।
बैंक के सहायक महाप्रबंधक सतीश चौधरी ने एसबीआई की सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) गतिविधियों और बैंक की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य प्रबंधक अमित शुक्ला ने छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने के तरीके बताए।
शुक्ला ने विशेष रूप से साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर या साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने यह भी सलाह दी कि एटीएम और फोन-पे के पिन किसी के साथ साझा न करें।
इस अवसर पर यशपाल बेनीवाल, सज्जन लाटा, लक्ष्मणदान चारण, ज्ञानाराम, सरोज खिलेरी, राजबाला, सम्पत, पूर्व सरपंच संदीप पांडिया, दौलतराम प्रजापत और लक्ष्मीनारायण तलानिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017231


