[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भालोठ में आयोजित होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, सीएम भजनलाल शर्मा के 58वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

भालोठ में आयोजित होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, सीएम भजनलाल शर्मा के 58वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम

भालोठ में आयोजित होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, सीएम भजनलाल शर्मा के 58वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मधु दहिया

पचेरी : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 58वें जन्मदिवस के अवसर पर भालोठ में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित होगा, जो सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत है। शिविर का आयोजन कल सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बस स्टैंड भालोठ में होगा। संयोजक संजय भालोठिया के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप मान ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है और इस नेक कार्य में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर समाज सेवा का पुण्य कमाएं। रक्तदान हेतु इच्छुक व्यक्ति संजय भालोठिया से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ट्रस्ट की ओर से अपील की गई है कि “चलो कुछ अच्छा करते हैं!” और इस पुनीत कार्य में योगदान दें। यह आयोजन न केवल मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को विशेष बनाएगा, बल्कि रक्तदान जैसी जीवन रक्षा की मुहिम को भी बल प्रदान करेगा।

Related Articles