[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रानोली बस स्टैंड पर शॉर्ट सर्किट से आग:गार्ड की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रानोली बस स्टैंड पर शॉर्ट सर्किट से आग:गार्ड की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

रानोली बस स्टैंड पर शॉर्ट सर्किट से आग:गार्ड की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

रानोली : रानोली बस स्टैंड परिसर में स्थित मां कृपा राजपूती कलेक्शन नामक दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। सिक्योरिटी गार्ड गोविंद की समय पर सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानों को संभावित भारी नुकसान से बचाया जा सका।

जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड गोविंद रात करीब 11 बजे अपनी नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तत्काल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री और कैलाश फोगावत को सूचित किया। दोनों व्यक्ति मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

बताया गया कि जिस मार्केट में यह दुकान स्थित है, वहां लगभग 10 अन्य दुकानें भी हैं। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले सकती थी, जिससे व्यापक क्षति की आशंका थी।

व्यापार मंडल अध्यक्ष की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया। दुकान मालिक दिलीप सिंह ने बताया कि उन्होंने लगभग दो साल पहले यह दुकान किराए पर ली थी और इसमें करीब 45 लाख रुपये का निवेश किया था।

आग में दुकान का अधिकांश सामान, जिसमें काउंटर, एसी, सीसीटीवी कैमरे, चूड़ा-ज्वेलरी और कपड़े के थान शामिल हैं, जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने पुरानी विद्युत वायरिंग में सुधार करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Related Articles