चूरू में सड़क सुरक्षा अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम:कलेक्टर ने जागरूकता रैली और रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चूरू में सड़क सुरक्षा अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम:कलेक्टर ने जागरूकता रैली और रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में शनिवार को प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर टाउन हॉल में सड़क सुरक्षा अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, निवर्तमान जिला प्रमुख वंदना आर्य और एडीएम अर्पिता सोनी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली व जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यातायात नियमों की पालना, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग पर जोर दिया। कलेक्टर ने बताया कि 15 दिनों तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के प्रयास और उपचारात्मक कार्य किए जाएंगे।
निवर्तमान जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। आर्य ने सभी से सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए संकल्पित रहने और यातायात नियमों के पालन से जीवन की सुरक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर चिंता व्यक्त की।
बसंत शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश में आधारभूत ढांचे, सड़क नेटवर्क और यातायात व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। डीटीओ नरेश कुमार बसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने ‘गोल्डन आवर’ में चिकित्सा सुविधा के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि सरकार ‘राहवीर योजना’ के तहत घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले भले व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि दे रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा मित्र बनने के लिए प्रेरित किया।
एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी व नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम अर्पिता सोनी, अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, सत्तार खान, सीपी शर्मा, सुरेश सारस्वत, धर्मेन्द्र राकसिया, नीरज जांगिड़, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीएसपी सुनील झाझड़िया और कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा व रवि दाधीच ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966626


