[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : गुढ़ाबावनी में स्टेच्यू ऑफ नॉलेज का अनावरण 23 अप्रैल को:500 किलो की है 6 फीट ऊंची प्रतिमा, जयपुर के कलाकारों ने तीन महीने में किया तैयार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : गुढ़ाबावनी में स्टेच्यू ऑफ नॉलेज का अनावरण 23 अप्रैल को:500 किलो की है 6 फीट ऊंची प्रतिमा, जयपुर के कलाकारों ने तीन महीने में किया तैयार

गुढ़ाबावनी में स्टेच्यू ऑफ नॉलेज का अनावरण 23 अप्रैल को:500 किलो की है 6 फीट ऊंची प्रतिमा, जयपुर के कलाकारों ने तीन महीने में किया तैयार

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी उपखंड की ग्राम पंचायत गुढाबावनी में खेदड़ों की ढाणी स्थित अंबेडकर नगर में जन सहयोग से ‘स्टेच्यू ऑफ नॉलेज’ का निर्माण करवाया गया है। इसका अनावरण 23 अप्रैल को दोपहर एक बजे किया जाएगा। यहां संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मैटल से निर्मित 6 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। प्रतिमा के नीचे संविधान से जुड़े प्रेरणा दायक स्लोगन भी लिखे गए है।

रात के समय के लिए विशेष लाइटिंग की गई है।
रात के समय के लिए विशेष लाइटिंग की गई है।

ये आएंगे समारोह में

प्रतिमा का अनावरण सांगलिया पीठ के संत ओमदास महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। उदयपुरवाटी विधायक और प्रदेश सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, आईएएस दीपक टेनेनीया भी मौजूद रहेंगे।

प्रतिमा को स्थापित करते लोग।
प्रतिमा को स्थापित करते लोग।

यह है प्रतिमा की खासियत

प्रतिमा मेटल से बनाई गई है जिसकी ऊंचाई 6 फिट और वजन 500 किलोग्राम है। इसे जयपुर के कलाकारों ने लगभग तीन महीने में तैयार किया है। गांव के इंजीनियर पंकज कांटीवाल के साथ मिलकर अशोक नारवाड़िया व गोपालराम ने डिजाइन तैयार किया है। इसका परिसर लगभग एक बीघा जमीन की चारदीवारी में बना है। रात को रोशनी के लिए एलईडी लाइटें लगाकर व्यवस्था की गई है।

इनका रहा विशेष सहयोग

सार्वजनिक रूप से ‘स्टेच्यू ऑफ नॉलेज’ का निर्माण करवाने में गांव के काफी लोगों का योगदान रहा है। जन सहयोग से करीब 18 से 20 लाख रुपए जुटाए गए थे। इसमें सरपंच बजरंगलाल खेदड़, पूर्व प्रधान सविता खरबास, किशोरीलाल नारवाड़िया, हरिसिंह कांटीवाल, जगदीश प्रसाद, बनवारीलाल कांटीवाल, अशोक नारवाड़िया, गोपाल राम, सुरेंद्र कुमार नारवाड़िया, सुनील कुमार सोनू, दारासिंह, लोकेंद्र सिंह, सहायक अभियंता पंकज कांटीवाल, अमर सिंह, भानु प्रताप, मुकेश कुमार का सहयोग रहा।

Related Articles