[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में DDPL सीजन 2 का हुआ आगाज:पहले मैच में श्रीराम सनराइज ने कमल किशोर कैपिटल्स को 21 रन से हराया, फाइनल 13 दिसंबर को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में DDPL सीजन 2 का हुआ आगाज:पहले मैच में श्रीराम सनराइज ने कमल किशोर कैपिटल्स को 21 रन से हराया, फाइनल 13 दिसंबर को

सुजानगढ़ में DDPL सीजन 2 का हुआ आगाज:पहले मैच में श्रीराम सनराइज ने कमल किशोर कैपिटल्स को 21 रन से हराया, फाइनल 13 दिसंबर को

सुजानगढ़ : धूम धड़ाका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट धूम धड़ाका प्रीमियर लीग, सीजन 2 का शुक्रवार की सुबह आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीराम सनराइज ने कमल किशोर कैपिटल्स को 21 रन से हरा दिया। एसआरएस ने पहले खेलते हुए 65 रन बनाए। जवाब में केकेसी की टीम 44 रन पर आउट हो गई।

टूर्नामेंट की शुरुआत गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने भाजपा नेता मनीष दाधीच की बॉल खेलकर की। इस दौरान ट्रॉफी का अनावरण हुआ। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय माटोलिया, विनोद सेन, बसंत बोरड़, नितिन बोरड़, परमेश्वर लाल गुर्जर, निर्णायक योगेश जोशी, पंकज यादव, दिनेश गुर्जर, वैभव सर्राफ मौजूद रहे।

लीग के संयोजक चंद्रकांत खुड़िया ने बताया कि लीग में सुजानगढ़ एवं आसपास के स्कूलों के बीच DDPL खेला जा रहा है। इस बार लीग में 9 टीमें हिस्सा ले रही है। शुक्रवार को 9 टीमों के बीच लीग मैच होंगे। लड़कियों का मैच और फाइनल मैच 13 दिसंबर को होंगे।

Related Articles