डीबी अस्पताल में नई यूरिन जांच मशीन शुरू:बीकानेर संभाग में पहली बार, पहले दिन 50 से अधिक मरीजों की जांच
डीबी अस्पताल में नई यूरिन जांच मशीन शुरू:बीकानेर संभाग में पहली बार, पहले दिन 50 से अधिक मरीजों की जांच
चूरू : चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में गुरुवार से सेमी-ऑटोमैटिक एनलाइजर यूरीन जांच मशीन शुरू हो गई है। पहले दिन 50 से अधिक मरीजों की यूरिन जांच की गई। लगभग 10 लाख रुपए की लागत वाली यह नई तकनीक की मशीन बीकानेर संभाग में पहली बार डीबी अस्पताल में स्थापित की गई है। सीकर और झुंझुनूं के सरकारी अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। लैब टेक्नीशियनों को इसे संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
यह मशीन प्रति सैंपल एक से डेढ़ मिनट में जांच पूरी कर सकती है, जिससे प्रति घंटे 60 सैंपल का परिणाम मिल सकेगा। इससे यूरिन केमिस्ट्री के साथ-साथ माइक्रोस्कोपी जांचें भी संभव होंगी। अस्पताल की पुरानी 10 साल पुरानी यूरिन जांच मशीन खराब हो चुकी थी।
पुरानी मशीन से हो रही थी परेशानी
पुरानी मशीन के बार-बार खराब होने और परिणामों में देरी के कारण मरीजों को परेशानी होती थी। पहले अस्पताल में केवल यूरिन केमिस्ट्री की जांच ही हो पाती थी, जबकि यूरिन पैथोलॉजी और माइक्रोलॉजी जैसी अन्य जांचों के लिए मरीजों को जयपुर जाना पड़ता था। अस्पताल में प्रतिदिन 160 से 180 यूरिन जांचें होती हैं।
MRS की बैठक में पारित हुआ था खरीद का प्रस्ताव
अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि इस अत्याधुनिक मशीन की खरीद का प्रस्ताव एमआरएस की बैठक में पारित किया गया था। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने जानकारी दी कि डीबी अस्पताल में सेमी-ऑटोमैटिक यूरिन एनलाइजर जांच मशीन स्थापित कर गुरुवार से इसका संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों की विभिन्न प्रकार की यूरिन जांचें हो सकेंगी, जिससे डॉक्टरों को बीमारी का निदान करने में आसानी होगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966625


