[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रंवा गांव में कड़बी के ढेर में लगी आग, दो गरीब परिवारों की दो सौ मन कड़बी जलकर राख


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रंवा गांव में कड़बी के ढेर में लगी आग, दो गरीब परिवारों की दो सौ मन कड़बी जलकर राख

रंवा गांव में कड़बी के ढेर में लगी आग, दो गरीब परिवारों की दो सौ मन कड़बी जलकर राख

खेतड़ी : ग्राम पंचायत रंवा में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे कड़बी के ढेरों में अचानक आग लग गई। जयराम गुर्जर और छोटेलाल स्वामी ने अपने खेतों में कड़बी के बड़े ढेर लगा रखे थे। जयराम ने करीब सौ मन और छोटेलाल ने लगभग नब्बे मन कड़बी नगद खरीदकर रखी थी। अचानक लगी आग कुछ ही मिनटों में फैल गई और लगभग दो सौ मन कड़बी पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।

सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और पूरा कड़बी का ढेर नष्ट हो गया। खेतड़ी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोनों परिवार बेहद गरीब हैं और इस आगजनी से उनका भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार राजस्थान सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Related Articles