[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर एग्जाम शुल्क बढ़ाने का विरोध:प्रोफेशनल UG कोर्सेज और LLM की फीस कम करने की मांग, एग्जाम कंट्रोलर को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर एग्जाम शुल्क बढ़ाने का विरोध:प्रोफेशनल UG कोर्सेज और LLM की फीस कम करने की मांग, एग्जाम कंट्रोलर को दिया ज्ञापन

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर एग्जाम शुल्क बढ़ाने का विरोध:प्रोफेशनल UG कोर्सेज और LLM की फीस कम करने की मांग, एग्जाम कंट्रोलर को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले में कटराथल स्थित शेखावाटी यूनिवर्सिटी में आज सेमेस्टर एग्जाम की फीस बढ़ाने को लेकर स्टूडेंट्स में रोष है। छात्र संगठनों ने प्रोफेशनल UG कोर्सेज और LLM की फीस बढ़ाने का विरोध जताया है। छात्र संगठन SFI ने इस संबंध में एग्जाम कंट्रोलर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने जो प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म का नोटिस निकाला है, उसमें LLM की परीक्षा फॉर्म फीस बढ़ी हुई है।

SFI यूनिवर्सिटी विंग सचिव देवराज हुड्डा ने बताया कि LLM की पिछली बार द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म फीस 1500 रुपए थी जिसे बढ़ाकर इस बार 2070 रुपए कर दिया गया है। UG कोर्स BCA और BBA की परीक्षा फॉर्म फीस 1570 है जो कि PG कोर्स से भी ज्यादा है। आज एग्जाम कंट्रोलर को ज्ञापन देकर बढ़ाई गई सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म फीस को कम करने की मांग की है। फिस कम नहीं हुई स्टूडेंट्स लामबंद होकर आंदोलन करेंगे।

Related Articles