झुंझुनूं में रोड नंबर 1 से हटाए अवैध अतिक्रमण:दोबारा कब्जा न करने की सख्त हिदायत; कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
झुंझुनूं में रोड नंबर 1 से हटाए अवैध अतिक्रमण:दोबारा कब्जा न करने की सख्त हिदायत; कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में नगर परिषद ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। नगर परिषद की टीम ने मंगलवार को रोड नंबर 01 पर से विशेष अभियान चलाकर सड़क के दोनों तरफ से अस्थाई अतिक्रमणों को सख्ती से हटाया। इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि वे दोबारा किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रोडवेज़ डिपो से जे.पी. जानू स्कूल तक अतिक्रमण हटाया
परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने इस संबंध में बताया कि अवैध और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाए गए इस अभियान के तहत, रोड नंबर 01 पर नगर परिषद कार्यालय से लेकर रोडवेज डिपो, खोतान अस्पताल और जे.पी. जानू स्कूल तक सड़क के दोनों किनारों पर फैले अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। इस अतिक्रमण के कारण यातायात और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बस स्टैंड के पास से अतिक्रमण हटाती नगर परिषद की टीम।अभियान 15 दिसंबर तक रहेगा जारी
आयुक्त बोचल्या ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि यह अभियान 15.12.2025 तक लगातार जारी रहेगा। इसका उद्देश्य शहर के अन्य मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को भी अतिक्रमण से मुक्त करना है।

राजस्व व स्वच्छता टीम ने संभाला मोर्चा
अभियान के दौरान नगर परिषद की एक बड़ी टीम मौजूद रही, जिसने शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस टीम का नेतृत्व राजस्व अधिकारी अंगीश कुमावत और चिरंजीलाल ने किया। इनके अलावा, कार्रवाई में अली हसन, संदीप, और सतवीर स्वच्छता निरीक्षक, नारायण जमादार समेत अन्य सफाई कार्मिक भी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966616


