पंचायत समिति JEN की गाड़ी तोड़ी, सिर में चोट:आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीणों ने थाने के बाहर दिया धरना
पंचायत समिति JEN की गाड़ी तोड़ी, सिर में चोट:आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीणों ने थाने के बाहर दिया धरना
फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के जलालसर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को सदर थाने में धरना दिया। यह धरना पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता (JEN) मुकेश कुमार पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया गया। हमले में मुकेश कुमार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी और उनके सिर में चोट आई थी।
ड्यूटी कर गांव लौट रहे थे
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार शाम को मुकेश कुमार अपनी ड्यूटी पूरी कर स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने गांव जलालसर लौट रहे थे। रास्ते में अमजद खान, जाकिर खान, अबरार, समसू खान, अरबाज, इंतजार, अयूब, साबिर, गफ्फार खान, शाहरुख खान, इरफान खान, आरिफ अजुड़ा सहित 10-15 अन्य लड़कों ने उनकी गाड़ी रुकवाई।
हमलावरों ने पत्थरों से गाड़ी पर हमला किया और मुकेश कुमार के साथ मारपीट की, जिससे उनके सिर में चोट आई और गाड़ी के शीशे टूट गए। मुकेश कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया
मुकेश कुमार ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना सदर थाने के सामने जारी रहेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो मंगलवार को हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं सदर थाने पर एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966616


