[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा बार चुनाव में तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन:अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय, सचिव पद पर सीधा मुकाबला; 12 दिसंबर को मतदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा बार चुनाव में तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन:अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय, सचिव पद पर सीधा मुकाबला; 12 दिसंबर को मतदान

चिड़ावा बार चुनाव में तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन:अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय, सचिव पद पर सीधा मुकाबला; 12 दिसंबर को मतदान

चिड़ावा : चिड़ावा बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव संचालन समिति के सदस्य एडवोकेट खादिम हुसैन और एडवोकेट लोकेश शर्मा ने बताया कि कुल तीन पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जबकि अध्यक्ष और सचिव पद के लिए मुकाबला तय होने के बाद अब 12 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा।

नामांकन के दौरान कोषाध्यक्ष पद पर रामनिवास, उपाध्यक्ष पद पर विकास खरडिया और सह सचिव पद पर निहाल सिंह महरिया ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इन तीनों पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किए जाने के कारण तीनों का निर्वाचन निर्विरोध घोषित कर दिया गया। वहीं, पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार का नामांकन प्राप्त नहीं हुआ, जिससे यह पद फिलहाल रिक्त रह गया है।

अध्यक्ष और सचिव पद पर कड़ा मुकाबला

अध्यक्ष पद के लिए अवधेश कुमार, विजय गुरावा और कपिल कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। तीनों प्रत्याशी सक्रिय रूप से अधिवक्ताओं से संपर्क कर समर्थन जुटा रहे हैं। सचिव पद पर गिरधारी लाल सोनी और दीपक स्वामी आमने-सामने होंगे। दोनों प्रत्याशी अपने-अपने कार्यकाल की योजनाओं और अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए प्रचार में जुटे हुए हैं।

12 दिसंबर को मतदान और मतगणना

चुनाव संचालन समिति के अनुसार मतदान 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्त होते ही मतगणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। एडवोकेट खादिम हुसैन ने जानकारी दी कि मतपत्रों की छपाई, मतदान केंद्र की व्यवस्था और मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके।

Related Articles