आईटीबीपी में ज्वॉइनिंग का फर्जी लेटर थमाकर 15 लाख ठगे:3 युवकों को दिया था झांसा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
आईटीबीपी में ज्वॉइनिंग का फर्जी लेटर थमाकर 15 लाख ठगे:3 युवकों को दिया था झांसा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
झुंझुनूं : पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक और आरोपी शेरसिंह योगी उर्फ सुभाष (60) पुत्र दाताराम योगी को गिरफ्तार किया है। तीन लोगों को आईटीबीपी (ITBP) में भर्ती का झांसा देकर 15 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की थी और फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किए थे।
परिवादी राजेश कुमार पुत्र रमेश कुमार गोस्वामी, निवासी पचेरी कलां ने 06 अक्टूबर 2025 को इस्तगासा पेश कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी ने प्रार्थी राजेश कुमार, मनीष कुमार, और विकास कुमार को आईटीबीपी में नौकरी दिलाने का वादा किया। इस झांसे में लेकर उन्होंने इन तीनों से कुल 15 लाख 70 हजार रुपए की रकम ऐंठ ली। शिकायत में यह स्पष्ट किया गया कि अभियुक्तों की नीयत शुरू से ही बेईमानी की थी।
फर्जी और दस्तावेज तैयार किए और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से इन्हें असली ज्वॉइनिंग लेटर बताकर पीड़ितों को भेजा, जबकि वे पूरी तरह से फर्जी थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस थाना पचेरी कलां में मामला दर्ज कर गहन अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान, पुलिस ने पूर्व में ही मामले के मुख्य आरोपी रुद्रनारायण को गिरफ्तार किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966210


