[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी को मिली बड़ी सौगात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CSD कैंटीन के लिए दी स्वीकृति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी को मिली बड़ी सौगात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CSD कैंटीन के लिए दी स्वीकृति

खेतड़ी को मिली बड़ी सौगात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CSD कैंटीन के लिए दी स्वीकृति

खेतड़ी : शेखावाटी के सबसे अधिक सैनिक, शहीद और पूर्व सैनिक देने वाले खेतड़ी क्षेत्र को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेतड़ी में CSD कैंटीन खोलने की स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में रक्षा मंत्री ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के नाम पत्र जारी कर जानकारी दी।

विधायक धर्मपाल गुर्जर पिछले लंबे समय से कैंटीन खोलवाने के लिए लगातार प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने कई बार केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित संबंधित विभागों के साथ बैठकें और चर्चाएं की थीं।

नजदीकियों का मिला लाभ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व में भी कई बार खेतड़ी के किसान सम्मेलन में आ चुके हैं। मंत्री और विधायक गुर्जर की पहले से बेहतर समीकरणों का सीधा लाभ इस बार सैनिक परिवारों को मिला है। क्षेत्र में CSD कैंटीन खुलने से हजारों पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों और सेवारत जवानों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

Related Articles