[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हटा सड़क का खंभा:गुढ़ागौड़जी में प्रधानमंत्री सड़क योजना की बाधा का समाधान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हटा सड़क का खंभा:गुढ़ागौड़जी में प्रधानमंत्री सड़क योजना की बाधा का समाधान

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हटा सड़क का खंभा:गुढ़ागौड़जी में प्रधानमंत्री सड़क योजना की बाधा का समाधान

गुढ़ागौड़जी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी स्थित सांवलका की ढाणी में सड़क के बीच लगे बिजली के खंभे को हटा दिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क पर यह खंभा आवागमन में बाधा बन रहा था और दुर्घटना का खतरा पैदा कर रहा था। सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत पर सोमवार को कुछ ही घंटों में इसका समाधान किया गया।

सोमवार को सचिवालय दौरे के समय मुख्यमंत्री पुस्तकालय भवन स्थित राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पर पहुंचे। उन्होंने सीधे शिकायतकर्ता सुधीर से फोन पर बात की। सुधीर ने मुख्यमंत्री को सड़क के बीच खंभे से हो रही परेशानी बताई और उसे हटाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद झुंझुनूं जिला कलक्टर के आदेश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के सहायक अभियंता और विद्युत विभाग के सहायक कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली के खंभे को सड़क के बीच से हटाकर सुरक्षित वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित कर दिया।

कुछ ही घंटों में समस्या का समाधान होने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से मुक्ति मिली। शिकायतकर्ता सुधीर ने इस त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर तत्काल समाधान करना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कार्य जिला प्रशासन की निगरानी में पूरा किया गया।

Related Articles