[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीआई शेर सिंह को गुलदस्ता भेंट कर पुर्व चैयरमेन हारुन खत्री ने स्वागत किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

सीआई शेर सिंह को गुलदस्ता भेंट कर पुर्व चैयरमेन हारुन खत्री ने स्वागत किया

सीआई शेर सिंह को गुलदस्ता भेंट कर पुर्व चैयरमेन हारुन खत्री ने स्वागत किया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : मुम्बई से आवास बिसाऊ पहुंचते ही रविवार दोपहर को नगरपालिका बिसाऊ के पुर्व चैयरमेन हारून खत्री ने थाना परिसर पहुंचकर बिसाऊ थाने में थानाधिकारी सीआई शेर सिंह को गुलदस्ता भेंट कर व माला पहनाकर बिसाऊ थाने में पदभार ग्रहण करने की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। हारून खत्री ने थानाधिकारी सीआई शेर सिंह से कहा की कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखें व अपराधियों पर लगाम लगाई जाएं व उचित कार्यवाही कि जाएं व कस्बे के गरिब लोगो को बेवजह परेशान नहीं किया जाएं। कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमसे जो सहयोग होगा हम आपके साथ है। इस दौरान उनके साथ उनके सुपुत्र हाशिम खत्री, अदनान तंवर, इस्माइल डायर, आबिद तंवर, युसुफ आदि उपस्थित रहे। थानाधिकारी सीआई शेर सिंह ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।

Related Articles