[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद कैप्टन जगदेव सिंह पुनिया के बलिदान दिवस पर 2 दिवस्य खेल महाकुंभ का समापन समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शहीद कैप्टन जगदेव सिंह पुनिया के बलिदान दिवस पर 2 दिवस्य खेल महाकुंभ का समापन समारोह

शहीद कैप्टन जगदेव सिंह पुनिया के बलिदान दिवस पर 2 दिवस्य खेल महाकुंभ का समापन समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक ​

नवलगढ़ : भारत पाक युद्ध 1971 में शहीद कैप्टेन जगदेव सिंह पूनिया के 54वे बलिदान दिवस पर ग्राम बनगोठड़ी में आयोजित हुई दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को होने वाले वॉलीबॉल मैचों में पहला सेमीफाइनल LPN क्लब दिल्ली और स्टेट बैंक के बीच खेला गया जिसमें स्टेट बैंक की टीम विजयी होकर फाइनल में पहुंच गई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल राजस्थान पुलिस और बनगोठड़ी हॉस्टल के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान पुलिस विजेता रही।

वही वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में ट्रॉफी विजेता भारतीय स्टेट बैंक को ₹51000 नगद ईनाम और ₹7000 टीम को किराया व उपविजेता राजस्थान पुलिस की टीम रही, जिसे ₹31000 नगद ईनाम और ₹7000 किराया प्रदान किए गए। सेमी फाइनल खेलने वाली चारों टीमों को अतिरिक्त रूप से ₹7000 किराया दिया गया है।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर राजस्थान पुलिस के खिलाड़ी अजय शर्मा रहे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक, सूरजगढ़ रहे। डॉ राजकुमार कादयान (निदेशक, विद्याश्रम एजुकेशन ग्रुप) और महेश शर्मा (चेयरमैन, ITI कॉलेज लोहारू) ने समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी ने सामूहिक रूप से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

खेल आयोजन कमेटी

शहीद कैप्टन जगदेव सिंह पुनिया स्मृति खेल कमेटी समस्त ग्रामवासियों और आस-पास के क्षेत्र से आए हुए दर्शक गण व दूर दराज से आई हुई सभी टीमों का हार्दिक आभार प्रकट करती है, सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया।

Related Articles