[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में शराब ठेके पर फायरिंग का पांचवां आरोपी गिरफ्तार:शराब की बोतलों पर गोलियां चलाकर मांगी थी मासिक बंधी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में शराब ठेके पर फायरिंग का पांचवां आरोपी गिरफ्तार:शराब की बोतलों पर गोलियां चलाकर मांगी थी मासिक बंधी

पिलानी में शराब ठेके पर फायरिंग का पांचवां आरोपी गिरफ्तार:शराब की बोतलों पर गोलियां चलाकर मांगी थी मासिक बंधी

पिलानी : पिलानी थाना क्षेत्र के लीखवा में शराब ठेके पर गोलीबारी और जबरन हिस्सेदारी की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी शेखी सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस मामले में ये एक बड़ी सफलता मिली है। घटना 21 नवंबर की शाम करीब 7:30 बजे हुई थी। लीखवा शराब ठेके पर सेल्समैन चैन सिंह और योगेश मौजूद थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए सचिन उर्फ कालू और उसके साथी अक्षय पंडित उर्फ मांकड़ ने ठेके पर शराब की बोतलों पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए।

जाने से पहले, आरोपियों ने एक धमकी भरा नोट छोड़ा था, जिसमें लाखों रुपए की मासिक बंधी की मांग की गई थी। नोट में जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पिलानी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने इस मामले की जांच शुरू की। एफएसएल और मोबाइल जांच यूनिट ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए।

इस मामले में पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें हिमांशु (नरहड़), पंकज उर्फ टोनी (इस्माइलपुर), अक्षय पंडित उर्फ मांकड़ (फरमाणा खास, रोहतक) और सचिन (लीखवा) शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल की गई दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की थी। ताजा कार्रवाई में, पुलिस ने पिलानी के वार्ड नंबर 14, राजपुरा मोहल्ला निवासी आरोपी शेखी सैनी (20) को पकड़ा है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Related Articles