[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में मनाया जा रहा बावलिया बाबा का जन्मोत्सव:परमहंस पंडित गणेश नारायण की साधना स्थली पर उमड़ी भीड़, महाआरती शाम को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में मनाया जा रहा बावलिया बाबा का जन्मोत्सव:परमहंस पंडित गणेश नारायण की साधना स्थली पर उमड़ी भीड़, महाआरती शाम को

चिड़ावा में मनाया जा रहा बावलिया बाबा का जन्मोत्सव:परमहंस पंडित गणेश नारायण की साधना स्थली पर उमड़ी भीड़, महाआरती शाम को

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में पूज्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का जन्मोत्सव आज पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी, जहां विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर भक्ति गीतों और जयकारों से गूंजता रहा।

प्रातःकाल बाबा की आरती के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। सुबह सवा दस बजे महाप्रसाद के रूप में हलवे और दाल बड़े का भोग अर्पित किया गया, जिसका वितरण भी भक्तों में किया गया। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।

शाम को दीप उत्सव और महाआरती

मंदिर आयोजन समिति ने बताया कि जन्मोत्सव के तहत सायं सवा छह बजे दीप उत्सव और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर चौरासिया मंदिर को आकर्षक फूलों और लाइटों से सजाया गया है। मंदिर में स्थापित बावलिया बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं में खास उत्साह दिखाई दे रहा है।

देशभर से पहुंचे भक्त

मंदिर के वर्तमान महंत विनोद चौरासिया ने जानकारी दी कि बाबा के जन्मोत्सव पर देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु दर्शन के लिए चिड़ावा पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गई हैं।

सेवा में जुटे स्वयंसेवक

आयोजन को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए महंत विनोद चौरासिया के नेतृत्व में अनेक सेवाभावी श्रद्धालु सेवा कर रहे हैं। सेवा व्यवस्थाओं में अशोक हलवाई, मुकेश हलवाई, राजू केडिया, सोनू मंड्रेलिया, अनुज भगेरिया, अनिल लांबीवाला, रामकिशन केडिया, राजेश बैद और प्रमोद शर्मा मुंशी सहित कई स्वयंसेवक निरंतर सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles