उदयपुरवाटी में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन:स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, नाले में पानी जमा होने से थे परेशान
उदयपुरवाटी में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन:स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, नाले में पानी जमा होने से थे परेशान
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में घूमचक्कर से पुलिस थाने के बीच धर्मकांटा के पास नाला बंद होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो रहा था। इस समस्या से परेशान दुकानदारों ने बुधवार को स्टेट हाईवे जाम कर दिया और नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन ने नाले की सफाई करवाई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले पांच साल से इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका को लगातार शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाले की सफाई न होने से गंदा पानी धर्मकांटा के पास जमा रहता था, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। पैदल राहगीर, स्कूली बच्चे और आसपास के दुकानदार इससे काफी परेशान थे।

बुधवार सुबह दुकानदारों ने पानी जमा होने वाले स्थान पर स्टेट हाईवे पर आवागमन रोक दिया। वाहनों की आवाजाही बंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया।
इसके बाद आक्रोशित दुकानदार और अन्य लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट के सामने धरना शुरू कर दिया। कुछ देर नारेबाजी करने के बाद वे पालिका अधिकारी के दफ्तर में गए और अपनी समस्या बताई। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, वे धरने पर रहेंगे।
प्रदर्शन के बाद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) तौफिक अहमद कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी की मदद से नाले की सफाई करवाई, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
ये लोग रहे शामिल
धरना प्रदर्शन करने वालों में बलाराम सैनी, अरविंद सैनी, मोतीलाल सैनी, विक्रम, शंकर लाल, सचिन सैनी, श्यामलाल सैनी, किशन लाल सैनी, रफीक कुरैशी, अशोक सैनी, पवन सैनी, सुभाष सैनी, मदन चौधरी, सुमेर सैनी, साबिर अहमद, विक्रम मीणा, पंकज सैनी और धोलूराम वर्मा सहित कई लोग शामिल थे।
इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद ने बताया कि घूमचक्कर के पास पानी जमा होने की शिकायत लेकर कुछ लोग आए थे। उनकी समस्या सुनकर समाधान करवा दिया गया है। उन्होंने सफाई निरीक्षक को आगे भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1965848


