[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SIR अभियान में झुंझुनूं जिला अव्वल:मंड्रेला के नंदरामपुरा के टीचर विजेंद्र कुमावत को मिला सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

SIR अभियान में झुंझुनूं जिला अव्वल:मंड्रेला के नंदरामपुरा के टीचर विजेंद्र कुमावत को मिला सम्मान

SIR अभियान में झुंझुनूं जिला अव्वल:मंड्रेला के नंदरामपुरा के टीचर विजेंद्र कुमावत को मिला सम्मान

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले ने SIR अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के तहत मंड्रेला क्षेत्र के नंदरामपुरा निवासी टीचर और सुपरवाइजर विजेंद्र कुमावत को सम्मानित किया गया। विजेंद्र कुमावत को यह सम्मान मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान नवीन महाजन के निर्देशानुसार जिला कलक्टर अरुण गर्ग ने प्रदान किया। सम्मान समारोह में कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्मान प्राप्त करने के बाद शिक्षक विजेंद्र कुमावत ने उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, नायब तहसीलदार सन्नी भांबू, सभी बीएलओ साथियों और सहयोगी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

कुमावत ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे मंड्रेला क्षेत्र के बीएलओ साथियों और सहयोगी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि SIR अभियान में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और टीम भावना के साथ काम किया गया। उन्होंने उपखंड अधिकारी नरेश सोनी और नायब तहसीलदार सन्नी भांबू के निरंतर मार्गदर्शन को भी सफलता का श्रेय दिया। कुमावत ने भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने के कार्य में लगे रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles