[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नैनो यूरिया-डीएपी प्रचार वैन चिड़ावा पहुंची:किसानों को बताए आधुनिक उर्वरकों के फायदे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नैनो यूरिया-डीएपी प्रचार वैन चिड़ावा पहुंची:किसानों को बताए आधुनिक उर्वरकों के फायदे

नैनो यूरिया-डीएपी प्रचार वैन चिड़ावा पहुंची:किसानों को बताए आधुनिक उर्वरकों के फायदे

चिड़ावा : झुंझुनू जिले के चिड़ावा में नैनो उर्वरक उपयोग महाअभियान के तहत इफको की प्रचार वैन पहुंची। रतेरवाल सीड्स चिड़ावा के निदेशक कृष्ण कुमार शर्मा ने वैन का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में इफको के एसएफए कृष्ण कटारिया ने किसानों को नैनो तकनीक आधारित उर्वरकों के उपयोग और उनके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

रतेरवाल सीड्स चिड़ावा के निदेशक कृष्ण कुमार शर्मा ने किसानों को सलाह दी कि सभी फसलों की बुवाई से पहले इफको नैनो डीएपी (5 मिलीलीटर) और तरल कंसोर्टिया (10 मिलीलीटर) प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीजोपचार अवश्य करें। उन्होंने बताया कि इससे अंकुरण में वृद्धि, बीज जमाव में सुधार और जड़ प्रणाली के विकास में महत्वपूर्ण लाभ मिलते हैं।

शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि इफको नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस (5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी) का सही समय और विधि से छिड़काव करने पर पारंपरिक दानेदार डीएपी और यूरिया की आवश्यकता काफी कम हो जाती है। यह विधि न केवल मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखती है, बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है।

Related Articles