[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

DGMS महानिदेशक उज्ज्वल ताह का केसीसी में निरीक्षण दौरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

DGMS महानिदेशक उज्ज्वल ताह का केसीसी में निरीक्षण दौरा

DGMS महानिदेशक उज्ज्वल ताह का केसीसी में निरीक्षण दौरा

खेतड़ी : शनिवार को DGMS के महानिदेशक उज्ज्वल ताह और उपमहानिदेशक (उदयपुर) आर.टी. मांडेकर के केसीसी निदेशक बंगले पहुंचने पर एचसीएल के निदेशक (ऑपरेशन) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (खनन) डॉ. संजीव कुमार सिन्हा तथा केसीसी कार्यपालक निदेशक जी.डी. गुप्ता ने बुके व साफा पहनाकर स्वागत किया।

इसके बाद अधिकारियों ने खेतड़ी खदान व बनवास खदान की स्थिति पर फीडबैक लिया और 0 लेवल स्थित क्रेशर चैम्बर, ओरबिन तथा 9-23 स्टोप का निरीक्षण किया।

महानिदेशक ताह ने निर्देश दिए कि कार्य करते समय सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और कामगारों को अधिक से अधिक सुरक्षा प्रशिक्षण व जानकारी प्रदान की जाए।

डॉ. सिन्हा और गुप्ता ने आश्वस्त किया कि खदान में सभी कार्य सुरक्षा प्राथमिकता के आधार पर ही किए जा रहे हैं तथा कामगारों को और अधिक जागरूक किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान रजनीश सीगड़, निगमित कार्यालय से कार्यपालक निदेशक (खनन) उमेश सिंह, खान प्रबंधक जगदीश सोढा, उपमहाप्रबंधक HR एस. शिवदर्शी, उपमहाप्रबंधक सिविल मनीष गवई, उपमहाप्रबंधक यांत्रिकी भूपेश बंबोरिया, डॉ. गोपाल राठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles