[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाणी हुक्मा में 17.50 लाख की बोरिंग स्वीकृत, खुदाई शुरू:देवता गांव में पेयजल संकट से मिलेगी निजात, ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ढाणी हुक्मा में 17.50 लाख की बोरिंग स्वीकृत, खुदाई शुरू:देवता गांव में पेयजल संकट से मिलेगी निजात, ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया

ढाणी हुक्मा में 17.50 लाख की बोरिंग स्वीकृत, खुदाई शुरू:देवता गांव में पेयजल संकट से मिलेगी निजात, ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के देवता गांव की ढाणी हुक्मा में लंबे समय से चले आ रहे पेयजल संकट के समाधान के लिए 17.50 लाख रुपये की थ्री फेज बोरिंग स्वीकृत की गई है। रविवार को बोरिंग की खुदाई का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ग्रामीण दुर्गा सिंह और विक्रम कसाना ने बताया कि ढाणी हुक्मा में पिछले 5-6 वर्षों से पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई थी। ग्रामीणों ने इस समस्या को खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के समक्ष रखा था। समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने थ्री फेज बोरिंग के लिए 17.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।

कार्य शुरू होने के अवसर पर भागीरथ डीलर, सूबेदार रोहिदास, रंजीत ठेकेदार, अमर सिंह कसाना, राजेश कसाना, भल्लाराम, विक्रम सिंह कसाना, रामू कसाना, सुंदर कसाना, ज्वाल सिंह, हवलदार मंगेजाराम लमोर, मनोहर कसाना, संतोष देवी पंच, मूलचंद, घीसाराम, कौशल्या देवी, रेशमी देवी, नोंरग कसाना, संदीप कसाना, मनोहर लाल कसाना सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles