[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में खौफनाक वारदात: घर में घुसकर तोड़फोड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में खौफनाक वारदात: घर में घुसकर तोड़फोड़

अज्ञात हमलावरों ने युवक के मोबाइल पर कॉल कर बुलाया, घर का गेट बंद करने पर बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें तोड़ीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : ​​नवलगढ़ क्षेत्र की झाझड़ बाजी वाली ढाणी में रहने वाले एक परिवार को बीती रात (27 नवंबर) उस समय दहशत का सामना करना पड़ा, जब 7-8 अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। ​शिकायतकर्ता प्रताप राम पुत्र सांवर मल के अनुसार, घटना रात लगभग 12:00 बजे हुई। उनके बेटे सुशील कुमार के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल बताते हुए सुशील से ‘खून देने’ के बहाने नवलगढ़ चलने को कहा। सुशील ने मना कर दिया और कॉल काटकर सो गया।

​इसके ठीक 5 मिनट बाद, घर के बाहर तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 7-8 लोग पहुँचे। मोटरसाइकिलों की आवाज सुनकर सुशील के बड़े भाई नरेश बाहर निकले और देखा कि उन सभी लोगों के हाथों में लाठी, डंडे, हॉकी और लोहे के धारदार हथियार थे। ​नरेश ने तुरंत भागकर मुख्य गेट बंद कर लिया। जब हमलावर गेट नहीं खोल पाए, तो उन्होंने लाठियों और धारदार हथियारों से गेट पर वार किया। सफल न होने पर, उन्होंने बाहर खड़ी तीनों मोटरसाइकिलों को बुरी तरह तोड़ दिया।

​परिवार वालों के शोर मचाने पर सभी हमलावर मौके से भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने सुशील और परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी। ​पीड़ित प्रताप राम ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने पर नवलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मौका मुआयना किया।

​प्रताप राम की रिपोर्ट के आधार पर, नवलगढ़ पुलिस थाने में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Related Articles