जैतपुरा में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण:संविधान दिवस पर पिलानी, उदयपुरवाटी विधायकों ने किया उद्घाटन
जैतपुरा में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण:संविधान दिवस पर पिलानी, उदयपुरवाटी विधायकों ने किया उद्घाटन
उदयपुरवाटी : जैतपुरा क्षेत्र के अंबेडकर चौक में संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस समारोह में पिलानी और उदयपुरवाटी के विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ये कार्यक्रम पंचायत प्रशासक पूर्णमल वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। पिलानी विधायक पितराम काला मुख्य अतिथि थे, जबकि उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। ग्रामीणों द्वारा अंबेडकर चौक में स्थापित डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा का अतिथियों ने अनावरण किया।
अपने संबोधन में पिलानी विधायक पितराम काला ने अंधविश्वास से ऊपर उठकर शिक्षित, जागरूक और विकसित बनने का आह्वान किया। उन्होंने डॉ.अंबेडकर के विचारों से प्रेरणा लेने पर जोर दिया। उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने डॉ.अंबेडकर को विश्व मानवता का पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन और उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में नथमल पालीवाल, बलवीर सिंह काला और सरदार सिंह सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रशासक पूर्णमल वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर रणजीत सिंह देवठिया, आनंद देवठिया, कालूराम देवठिया, रामगोपाल पालीवाल, अमीलाल बोयल, रामदेव सामोता, नरेंद्र बराला, भोलाराम मीणा, ताराचंद, श्योपाल, महेंद्र पालीवाल और श्यामलाल पालीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश निखिल ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966211


