वाहनों की फिटनेस दर बढ़ाई, 20 साल पुराने हैवी वाहनों पर सालाना 12 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे
वाहनों की फिटनेस दर बढ़ाई, 20 साल पुराने हैवी वाहनों पर सालाना 12 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे
झुंझुनूं : परिवहन कार्यालय में फिटनेस के लिए आई गाड़ियां। भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं सरकार की ओर से ट्रांसपोर्ट वाहनों की फिटनेस दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसका सर्वाधिक भार 20 साल पुराने कॉमर्शियल वाहनों के मालिकों पर पड़ेगा। इन्हें फिटनेस पर सालाना 12 हजार रुपए अधिक चुकाने होंगे। परिवहन विभाग की ओर से फिटनेस की दरों में की गई बढ़ोतरी लागू हो गई है। इसको सोमवार को सॉफ्टेवेयर में भी अपलोड कर दिया है।
परिवहन विभाग ने श्रेणीवार वाहनों का फिटनेस शुल्क तय किया है। इसमें वाहन की क्षमता के अनुसार उसके फिटनेस शुल्क तय किया गया है। आठ साल तक वाहनों की हर दो साल से फिटनेस करानी होती है। उसके बाद हर साल फिटनेस करानी होती है। जिले में 10 हजार से अधिक वाहनों की फिटनेस कराई जाती है। वाहन संचालकों को 200 से लेकर 12 हजार रुपए तक अधिक चुकाने होंगे। नई दरों का सर्वाधिक असर 15 साल या उससे अधिक पुराने वाहनों पर पड़ेगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ी हुई फिटनेस की दरें लागू हो गई है। भारी वाहन : हेवी वाहनों की फिटनेस महंगी हुर्ई है। इसमें पहले सर्वाधिक 16 हजार लगते थे। अब 20 साल पुराने वाहनों को 28 हजार सालाना खर्च करने होंगे। दस साल होने पर फिटनेस पर 1200 रुपए, 11 से 15 साल तक 6000 रुपए और 16 से 20 साल तक सालाना 14000 रुपए लगेंगे।
20 साल से अधिक पुराने वाहन पर 28 हजार शुल्क देना होगा। मध्यम श्रेणी वाहन : 12 टन तक की क्षमता वाले मध्यम श्रेणी के वाहनों के फिटनेस शुल्क में भी वाहन की उम्र के साथ बढ़ोतरी की गई है। पहले 15 साल तक 3300 रुपए लगते थे। अब 10 साल पर 1200 रुपए, 11 से 15 साल तक 6000 रुपए और 16 से 20 तक 11300 रुपए व 20 साल पुराना होने पर 22600 रुपए शुल्क देना होगा। लाइट मोटर व्हीकल : इसमें साढ़े सात टन क्षमता वाले वाहन जिसमें कैंपर, बोलेरो, पिकअप, मिनी ट्रक आते हैं। इसमें पहले 15 साल तक 600 रुपए लगते थे। अब 200 रुपए बढ़ाकर 15 साल पर 800 रुपए लगेंगे। 15 से 20 साल पुराने वाहन पर सालाना 8500 रुपए। 20 साल से अधिक पुराने लाइट 17 हजार रुपए चुकाने होंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971405


