[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर पुलिस ने गेहूं गबन के मामले में की कार्रवाई:राशन डीलर मनोज मेघवाल गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर पुलिस ने गेहूं गबन के मामले में की कार्रवाई:राशन डीलर मनोज मेघवाल गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

सरदारशहर पुलिस ने गेहूं गबन के मामले में की कार्रवाई:राशन डीलर मनोज मेघवाल गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने साजनसर उचित मूल्य की दुकान से सरकारी गेहूं के बड़े पैमाने पर गबन के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने राशन डीलर मनोज कुमार मेघवाल को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन अधिकारी अंशु तिवाड़ी ने 14 अक्टूबर 2025 को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था।

थाना अधिकारी मदनलाल ने बताया- आरोपी मनोज कुमार पर कुल 357 क्विंटल 03 किलोग्राम 250 ग्राम सरकारी गेहूं हड़पने का आरोप है। यह गबन पातलीसर पोस मशीन संख्या 28999 से 90 क्विंटल 59 किलोग्राम 750 ग्राम और साजनसर पोस मशीन संख्या 7489 से 266 क्विंटल 43 किलोग्राम 500 ग्राम गेहूं के माध्यम से किया गया।

मामले में धारा 3/7 ईसी एक्ट 1955 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई और ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने वैज्ञानिक तरीकों से खोजबीन करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया। मनोज मेघवाल (54) से सरकारी गेहूं के गबन के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

Related Articles