[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी पंचायत समिति में पेयजल समस्या का उठा मुद्दा:पीएचईडी अधिकारी पर फोन न उठाने का आरोप, विकास में भेदभाव का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी पंचायत समिति में पेयजल समस्या का उठा मुद्दा:पीएचईडी अधिकारी पर फोन न उठाने का आरोप, विकास में भेदभाव का आरोप

उदयपुरवाटी पंचायत समिति में पेयजल समस्या का उठा मुद्दा:पीएचईडी अधिकारी पर फोन न उठाने का आरोप, विकास में भेदभाव का आरोप

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार दोपहर प्रधान माया गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने गांव-गांव में व्याप्त पेयजल समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने पीएचईडी (सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) के अधिकारियों पर फोन रिसीव न करने और लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए।

दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

बैठक की शुरुआत में उदयपुरवाटी पंचायत समिति के कर्मचारी सुभाष स्वामी और पंचायत समिति सदस्य बसंत चौधरी के पिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बिजली की समस्या पर भी चर्चा हुई, जिसमें कुछ जनप्रतिनिधियों ने गुढ़ा इलाके में ढीले तारों की समस्या बताई।

जनप्रतिनिधि बोले-सर्दी में पानी की किल्लत

पेयजल समस्या पर चर्चा शुरू होते ही लगभग सभी जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि सर्दी के मौसम में भी पानी की किल्लत बनी हुई है। मंडावरा की पंचायत समिति सदस्य पवन देवी मेघवाल ने बताया कि सरकार द्वारा 4.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बावजूद पीएचईडी अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने का आरोप

पवन देवी मेघवाल ने आरोप लगाया-वह लगातार तीन बैठकों से एक ही समस्या उठा रही हैं, लेकिन पीएचईडी अधिकारी हर बार तीन दिन में समाधान का आश्वासन देकर टाल देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के बाद जब वे अधिकारियों को समस्या याद दिलाने या अन्य किसी जानकारी के लिए फोन करती हैं, तो वे फोन नहीं उठाते।

नया ट्यूबवेल शुरू करने की मांग

इस पर पीएचईडी के सहायक अभियंता (AEN) अनूप अग्रवाल ने 28 नवंबर तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में सूरपुरा में दो ट्यूबवेल गहरे कराने, भौड़की सरपंच नेमीचंद जांगिड़ द्वारा टंकी के पास पानी जमा होने से ट्यूबवेल बार-बार खराब होने की समस्या और किशोरपुरा में नया ट्यूबवेल शुरू करवाने की मांग भी रखी गई।

बिना भेदभाव विकास सुनिश्चित करने के निर्देश

बैठक में ब्लॉक में करीब 4522 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने के प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया। विधायक भगवानाराम सैनी ने जनप्रतिनिधियों को बिना किसी भेदभाव के गांवों का विकास सुनिश्चित करने की नसीहत दी।

विकास के मामले में भेदभाव की बात उठी

विधायक भगवानाराम सैनी ने कहा कि पंचायत समिति प्रशासन ने कुछ पंचायतों को दो-दो करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर दिया गया और कुछ में 10-10 लाख रुपए का बजट भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पंचायतों का विकास कराने के मामले में भेदभाव नहीं होना चाहिए। केड सरपंच रविराज सिंह ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा-प्रधान ने केड पंचायत का विकास कराने के लिए एक रुपया भी नहीं दिया। कुछ अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी विकास के मामले में भेदभाव बरतने की बात कही। उदयपुरवाटी ब्लॉक में 4.52 करोड़ के प्रस्तावों का अनुमोदन किया

साधारण सभा में ये रहे मौजूद

उदयपुरवाटी ब्लॉक के जन प्रतिनिधियों की सुनवाई करने के लिए रेंजर धर्मवीर सिंह मील, बीडीओ राजेश कुमार, बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश, एईएन अनूप अग्रवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी दयानंद गढ़वाल, मनफूल सिंह महरिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामनिवास खरींटा आदि मौजूद थे।

चर्चा में पंचायत समिति सदस्य रामसिंह, पवन वर्मा मंडावरा, संजू चौधरी सरपंच शीथल, केड सरपंच रविराज सिंह, नेमीचंद जांगिड़ भौड़की, जतन सैनी बाघोली, ग्यारसीलाल गुर्जर मंडावरा आदि ने चर्चा में भाग लिया।

Related Articles