चूरू में बेरोजगारों के लिए रोजगार सहायता शिविर लगा:350 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, कंपनियों ने 196 का प्रारंभिक चयन किया
चूरू में बेरोजगारों के लिए रोजगार सहायता शिविर लगा:350 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, कंपनियों ने 196 का प्रारंभिक चयन किया
चूरू : चूरू में जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बुधवार को टाउन हॉल में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 350 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 196 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।
शिविर की अध्यक्षता जिला रोजगार कार्यालय की सहायक निदेशक वर्षा जानू ने की। मंच पर अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक राहुल, महिला अधिकारिता विभाग की ब्लॉक सुपरवाइजर कृष्णा, आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक विवेक, वरिष्ठ प्रशिक्षक कमलेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस शिविर में लीडर्स सिक्योरिटी, नीलेश पावर, जेबर्स इंडिया, एनएसएसएस सिक्योरिटी, सीआईआई एमसीसी, टीसीआई लॉजिस्टिक, एके कॉलेज, आईपीपी बैंक, अंबुजा फाउंडेशन और हेल्थ केयर हॉस्पिटल जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया। कंपनियों ने उपलब्ध रिक्त पदों की जानकारी दी और साक्षात्कार प्रक्रियाओं के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया।
शिविर में जिला उद्योग केंद्र की ओर से ऋण योजनाओं और स्वरोजगार संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। अतिथियों ने युवाओं को तकनीकी कौशल विकसित करने, कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने, और स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
आयोजन में कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, वरिष्ठ सहायक संजय गोस्वामी, सूचना सहायक मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मनीषा राठौड़ और श्योराम ने सहयोग किया। शिविर संचालन का कार्य वरिष्ठ सहायक संदीप न्योल ने संभाला।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971330


