ग्रामीण विकास का बड़ा दिन, सरदारशहर के गांवों को मिली करोड़ों की सौगात
पूर्व मंत्री रिणवा, जिला प्रमुख वंदना आर्य और प्रधान प्रतिनिधि राजपुरोहित ने किए लोकार्पण
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को विकास कार्यों की सौगातों की बारिश हुई। पंचायती राज संस्थाओं द्वारा करवाए गए करोड़ों रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भव्य लोकार्पण किया गया। बन्धनाऊ, उत्तरादा, दीखणादा, पातलीसर बड़ा-छोटा, भादासर और बैजासर समेत कई गांवों में पूर्ण हुए इन कार्यों को ग्रामीणों को समर्पित किया गया।
चारदिवारी, इंटरलॉक, शेड और कक्षा-कक्ष शामिल
लोकार्पण किए गए कार्यों में चारदिवारी निर्माण, इंटरलॉक सड़क/खंरजा, टीन शेड, कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय भवन, अन्य जनसुविधा कार्य, शामिल हैं।

जनप्रतिनिधियों ने कहा— ‘ग्रामीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता’
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, जिला प्रमुख वंदना आर्य और प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित मुख्य रूप से मौजूद रहे। मंच पर आए अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को विकास की निरंतरता का भरोसा दिलाया।
रिणवा बोले “ग्रामीण इलाकों में विकास किसी भी हाल में रुकने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ग्रामीण उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जिला प्रमुख वंदना आर्य “भाजपा शासन में गांवों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। बचे हुए कार्य भी जल्द पूरे होंगे।”
मधुसूदन राजपुरोहित “अब तक 600 से अधिक विकास कार्य किए जा चुके हैं। इसे चरणबद्ध तरीके से जनता को समर्पित किया जा रहा है।”

कारीगरों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान
कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों ने नेताओं को साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और गांवों के लोग मौजूद रहे।
उपस्थित प्रमुखजन : जिप सदस्य— गिरधारीलाल पारीक, शयोकरण पोटलिया, सरस डेयरी चेयरमैन— लालचंद मूंड, भूमि विकास बैंक चेयरमैन— ईशरराम डूडी, पंचायत समिति सदस्य— रामनिवास पारीक, श्यामलाल शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री— पवन पुरोहित, गुरु धाणका सहित अनेक पदाधिकारी
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969193


