मंडावा विधायक रीटा चौधरी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बिसाऊ कस्बे में आतिशबाज़ी कर खुशी व्यक्त कि गई
मंडावा विधायक रीटा चौधरी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बिसाऊ कस्बे में आतिशबाज़ी कर खुशी व्यक्त कि गई
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : युथ लिडर इस्माइल तंवर ने बताया की शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की और से 45 जिलाध्यक्षो की नियुक्ति की है। इसमें मंडावा विधायक रिटा चौधरी को जिलाध्यक्ष के रूप में जिले की कमान सौंपी है।इस उपलक्ष्य में रविवार शाम को निवर्तमान मनोनीत पार्षद मकसूद खान व युथ लिडर इस्माइल तंवर के नेतृत्व में शहीद मुस्ताक खां सर्किल बाईपास पर आतिशबाजी करके व मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की गई व जिलाध्यक्ष नियुक्ती की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस दौरान इस्माइल तंवर, मकसूद खान, सद्दाम ठेकेदार, इमरान ईमित्र सभी ने कांग्रेस के सिर्फ शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व ने रीटा चौधरी को दोहरी जिम्मेदारी सौंपी है और निश्चित रूप से हम सब कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके साथ हर समय सहयोग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे जो भी उनका आदेश होगा उनकी पालना करेंगे तथा हमे पुर्ण विश्वास है कि इस जिम्मेदारी को रीटा चौधरी झुंझुनूं जिले में कांग्रेस पार्टी को प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगी तथा विकास कार्यों के रुप में विकाश की गंगा बहा देंगी।
इस दौरान सदाम ठेकेदार, इमरान ई मित्र, शकिल खांन ड्राईवर, शकिल खांन, उस्मान निमाड़ीवाला, शाबिर राशन डीलर व शोयब खांन, बंटी, आदिल व अन्य युवा उपस्थित रहे। मकसूद खान व इस्माइल तंवर ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों व युवा साथियों का आभार धन्यवाद प्रकट किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1969268

