[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सैनीपुरा के बीएलओ रामदयाल सैनी सम्मानित:उपखंड अधिकारी ने शत-प्रतिशत अपलोडिंग पर दिया प्रशस्ति पत्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

सैनीपुरा के बीएलओ रामदयाल सैनी सम्मानित:उपखंड अधिकारी ने शत-प्रतिशत अपलोडिंग पर दिया प्रशस्ति पत्र

सैनीपुरा के बीएलओ रामदयाल सैनी सम्मानित:उपखंड अधिकारी ने शत-प्रतिशत अपलोडिंग पर दिया प्रशस्ति पत्र

मंड्रेला : मंड्रेला में बूथ संख्या 12 सैनीपुरा के बीएलओ रामदयाल सैनी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने उन्हें शत-प्रतिशत अपलोडिंग कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। यह सम्मान समारोह मण्ड्रेला में आयोजित हुआ, जहां नायब तहसीलदार सन्नी भांबू और सुपरवाइजर विजयेंद्र कुमावत भी उपस्थित थे। समारोह के दौरान नायब तहसीलदार सन्नी भांबू और ग्रामवासियों ने रामदयाल सैनी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

रामदयाल सैनी की सेवाओं से प्रभावित होकर नायब तहसीलदार सन्नी भांबू ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित करने की घोषणा की, जिसका उपस्थित ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर बीएलओ सहायक मुकेश सैनी (पंचायत तिगियास), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजू बोला और आशा सहयोगिनी चमेली सैनी को भी ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक नरसाराम सैनी, अमरसिंह गुरुजी, हरिराम सैनी, बाबूलाल सैनी, आत्माराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सुपरवाइजर विजयेंद्र कुमावत ने एसआईआर अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी सहयोगियों और ग्रामवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास और टीम वर्क का परिणाम है।

Related Articles