[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी:सीसीटीवी में दिखी चोरी वारदात, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी:सीसीटीवी में दिखी चोरी वारदात, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला

रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी:सीसीटीवी में दिखी चोरी वारदात, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामला रेलवे स्टेशन का है, जहां एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित द्वारा सीसीटीवी फुटेज तलाशने और पुलिस में शिकायत देने के बाद अब मामला दर्ज किया है।

देरवाला निवासी मुकेश कुमार मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बाइक RJ 18 SL 9800 से किसी निजी काम से शहर आया था। दोपहर करीब तीन बजे वह रेलवे स्टेशन के सामने कुछ सामान लेने रुका। जब सामान लेकर वापस लौटा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। पहले उसे लगा कि शायद आसपास खड़ी होगी, लेकिन काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी बाइक नहीं मिली। इसके बाद उसने पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक अज्ञात युवक उसकी बाइक ले जाता हुआ दिखाई दिया।

पीड़ित के अनुसार चोरी हुई बाइक हीरो डीलक्स मॉडल की है। रिपोर्ट में उसने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। फुटेज में दिख रहा है कि युवक बिना किसी हड़बड़ी के बाइक को आसानी से स्टार्ट करके ले जाता है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी किसी गैंग से जुड़ा तो नहीं है, क्योंकि शहर में पिछले कुछ महीनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।

Related Articles