सीकर में लूट और जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार:2 दिन पहले ही किडनैप मामले में हुई थी उम्र कैद की सजा, अब प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा
सीकर में लूट और जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार:2 दिन पहले ही किडनैप मामले में हुई थी उम्र कैद की सजा, अब प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा
सीकर : सीकर की गोकुलपुरा पुलिस ने 2 महीने पुराने जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उससे 4500 रुपए लूट लिए थे। यह वही आरोपी है जिसे 2 दिन पहले सीकर की डीजे कोर्ट ने स्कूल संचालक के बेटे के किडनैप मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
गोकुलपुरा थाना SHO इंस्पेक्टर प्रीति बेनीवाल के अनुसार 19 सितंबर को विनोद कुमार निवासी अलखपुरा ने पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया की 18 सितंबर को वह अपने दोस्तों के साथ पिपराली रोड से कबीला कैफे पर आया था। जहां पर बैठे हुए आनंदपाल,सतपाल सहित अन्य लड़कों ने जानलेवा हमला किया और फिर उसकी जेब से 4500 रुपए लूट लिए।
घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इसी बीच गोकुलपुरा पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी को 3 साल पुराने स्कूल संचालक के बेटे के किडनैप केस में आजीवन कारावास की सजा हुई है। इस पर गोकुलपुरा पुलिस ने सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि 2022 में आरोपी आनंदपाल ने अपने साथी योगेश और सुनील के साथ मिलकर स्कूल संचालक महावीर हुड्डा के बेटे गुन्नू का किडनैप किया था। इस मामले में दो दिन पहले ही कोर्ट ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969548


