[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में कर्मचारी बोले-SIR में जबरन ओवरटाइम काम करा रहे:मृतक BLO के परिजनों की 50 लाख मुआवाजे की मांग, संयुक्त महासंघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में कर्मचारी बोले-SIR में जबरन ओवरटाइम काम करा रहे:मृतक BLO के परिजनों की 50 लाख मुआवाजे की मांग, संयुक्त महासंघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

सीकर में कर्मचारी बोले-SIR में जबरन ओवरटाइम काम करा रहे:मृतक BLO के परिजनों की 50 लाख मुआवाजे की मांग, संयुक्त महासंघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

सीकर : सीकर में सरकारी कर्मचारियों ने SIR अभियान में दुखी न करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने कहा कि SIR अभियान में बीएलओ से जबरन ओवरटाइम काम कराया जा रहा है। साथ ही दोनों दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को न्यूनतम 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग भी की। कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सीकर व धोद एसडीएम को प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी के नाम 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने वोटर्स लिस्ट ऑथेंटिकेशन के लिए चल रहे SIR में अफसरों के परेशान करने का आरोप लगाया। महासंघ ने आक्रोश जताया कि भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा और जयपुर में BLO मुकेश कुमार जांगिड़ ने SIR अभियान में मानसिक प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या की।

धोद SDM नहीं मिले तो कर्मचारियों ने जताई नाराजगी

कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सीकर व धोद एसडीएम को प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी के नाम 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और SIR अभियान में BLO को प्रताड़ित ना करने की चेतावनी दी। धोद SDM को ज्ञापन देने पहुंचे कर्मचारियों को एसडीएम नहीं मिले तो फोन कर जानकारी दी। इसके बावजूद जिम्मेदार कर्मचारी नहीं मिला तो कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने नाराजगी जताई।

ये हैं महासंघ की 5 मांगें

  1. दिवंगत दोनों कर्मचारियों की आत्महत्या के दोषियों की 7 दिन में गिरफ्तारी की जाए।
  2. दोनों दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को न्यूनतम 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।
  3. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रशासनिक कार्रवाई की धमकियों और टारगेट बेसिस काम करवाने पर रोक लगाई जाए।
  4. सरकारी छुटि्टयों को वर्किंग डे बनाना बंद किया जाए।
  5. ड्यूटी समय (9:30 AM से 6 PM) के अलावा समय में घर बैठे कर्मचारियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निर्देश देने पर पाबंदी हो।

बीएलओ से जबरन ओवरटाइम काम कराया जा रहा

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सीकर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) में लगे बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) को प्रताड़ित करने के विरोध में कर्मचारियों ने नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि SIR अभियान में बीएलओ से जबरन ओवरटाइम काम कराया जा रहा है। कई जगह अधिकारियों ने BLO के साथ अमर्यादित व्यवहार किया है। इसे लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है।

कर्मचारियों को धमका रहे अधिकारी, ये गलत

सीकर में कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी एक दूसरे पर निर्भर हैं। लेकिन अधिकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, ये बेहद गलत है। महासंघ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर मांग है कि बीएलओ को SIR जैसी ड्यूटियों में सम्मानजनक व्यवहार मिले। कार्य का दबाव कम किया जाए और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

Related Articles